
रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व में उक्त योजनाओं में बिचौलियों के द्वारा पीड़ित पक्ष से पैसों की मांग की जाने की शिकायत प्राप्त होती रही है वर्तमान में श्रीमती भुनेश्वरी ग्राम घनोरा घोच जिला महासमुंद के द्वारा श्री ठाकुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उसके पति बहादुर सिंह के मृत्यु उपरांत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगता योजना अंतर्गत दिनांक 21- 11- 2021 को आवेदन क्रमांक 4156172 के माध्यम से उनके द्वारा आवेदन किया गया जिस आवेदन को परिवार श्रमिक परिवार नहीं है, का कारण बताकर निरस्त कर दिया गया जबकि छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा ही बहादुर सिंह पिता रूहा राम पंजीयन क्रमांक 5883 465 29 पंजीयन दिनांक 14 -01- 2019 का श्री महेंद्र पाल अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर पद मुद्रा सहित हितग्राही का परिचय पत्र जारी किया गया है जिसमें उन्हें मजदूर रेजा,कुली दर्शित किया गया है श्री मति भुनेश्वरी ने बताया कि वह आज भी रेजा कुली का काम करती है उक्त योजना की मौजा दिलाने के एवज में गांव के एक व्यक्ति के द्वारा उससे पैसों की मांग की गई थी जिसे नहीं दिए जाने पर यह आवेदन जानबूझकर झूठे आधारों पर निरस्त किया गया है जिस पर श्री ठाकुर ने उक्त शिकायत को गंभीर प्रकृति का माना और तत्काल सचिव संनिर्माण कर्मकार मंडल को पत्र लिखकर गंभीरता पूर्वक जांच व कार्यवाही हेतु शिकायत की कॉपी प्रेषित किया हैं ।