रायपुर। पिछले 27 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर नवा रायपुर में धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले पर चर्चा हो रही है। प्रतिनिधियों के साथ उनकी एक-एक मांगों पर विचार किया जा रहा है। पहले भी एक दो मर्तबे बातचीत का रास्ता निकाला गया था पर बात नहीं बनी थी। आज चर्चा में मंत्री रविन्द्र चौबे,अकबर व डहरिया के अलावा अभनपुर के विधायक धनेन्द्र साहू भी शामिल हैं।