0-ईडी ने कहा कि लोग बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते सोना लाते थे.
रायपुर। ईडी ने पिछले दिनों रायपुर दुर्ग राजनांदगांव के सराफा कारोबारियों के यहां बड़ी छापामार कार्रवाई की थी,बुधवार को जारी अधिकृत जानकारी में ईडी ने बताया है कि इन शहरों में जिन कारोबारियों के यहां छापे मारे गए थे 16655 किग्राम सोना व 671 किलो चांदी सीज किया गया है। इसके अलावा 1.41 करोड नगद भी शामिल है। ईडी के मुताबिक ये जेवरात गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते रायपुर व छग में खपाया जाता था।
ईडी के रायपुर नागपुर कोलकाता के अफसरों ने 5 से 7 अगस्त को रायपुर के सुमीत ज्वेलर्स,दुर्ग भिलाई व राजनांदगांव,गुंडर देही,के सहेली ज्वेलर्स,नवकार ज्वेलर्स समेत अभिषेक बैद के कुल 23 किकानों पर छापे मारे थे।ईडी को पुख्ता सबूत मिले थे कि ये सराफा कोराबारी एक सिंडीकेट की तरह काम कर रहे हैं,और विदेशी सोना हवाला के जरिये छग में खपा रहे हैं। इनके विरूद्ध पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है।