
रायपुर,12 फरवरी 2022
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग के ग्राम सिवनी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए और ग्राम के प्राचीन चंडी मंदिर में माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
मंत्री डॉ डहरिया के साथ श्री कोमल साहू, जनपद अध्यक्ष श्री अखिलेश देवांगन, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, श्री पवन धीवर सिवनी सरपंच श्री पुरुषोत्तम धीवर उपसरपंच श्री मूलचंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।