
रायपुर। गणेश साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह किराये के मकान में परिवार सहित लाखे नगर, पुरानी बस्ती में रहता है। प्रार्थी दिनांक 02.07.2022 को रात्रि करीब 11.30 बजे मोबाइल फोन को खिड़की के पास चार्जिंग में रखकर, घर की खिड़की खोलकर दरवाजा बंद कर सो गया था। प्रार्थी जब सुबह उठा तो देखा की उसके मोबाइल फोन को कोई अज्ञात चोर खिड़की से घर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है तथा प्रार्थी के पड़ोसी सौरभ पात्र एवं ऋषभ अवस्थी ने बताया कि उनके घर का नेट डोर का जाली काटकर, घर अन्दर प्रवेश कर प्रार्थी के पड़ोसी ऋषभ अवस्थी के पर्स में रखे नगदी रकम को भी चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 270/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार अज्ञात आरोपी ने थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतार्गत स्थित एक मकान से 02 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग लैपटाॅप चोरी किया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 273/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलो एवं उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, कि अपचारी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से चोरी की 03 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये* जप्त कर कार्यवाही की गई।