रायपुर। बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिये पिछले सप्ताह गृह मंत्री ने सूबे के सभी जिलों के पुलिस अफसरों की बैठक ली थी। लेकिन अपराधी भी दो कदम आगे रहते हैं। बुधवार को जहां भाजपा मुख्यमंत्री आवास को घेरने की तैयारी में लगे पुलिस की सुरक्षा और ध्यान भी उसी ओर था जिसका फायदा अपराधी ने उठाते हुए एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट की घटना को अंजाम दिया।उसने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर प्राणघातक हमला कर रूपये लेकर चंपत हो गया।
लूट का यह पूरा वाक्या बुधवार के सुबह का फाफाडीह स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का है। इस लूट में आरोपी ने एसबीआई सेवा केंद्र संचालक के सिर पर हथौड़ी मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना सीसीटीवी मैं कैद हो गई है। आरोपी युवक एसबीआई सेवा केंद्र में ग्राहक बनकर पहुंचा। लूट की पूरी तैयारी के साथ मास्क लगाकर पहुंचा युवक पहले फोटोकापी कराई इस दौरान संचालक याला प्रकाश का ध्यान भटकाया फिर झोले से हथौड़ी निकालकर औस पर हमला बोल दिया और एक के बाद एक सिर पर वार कर दिये।हमले से याला प्रकाश अचेत हो गया। इसके बाद युवक ने हाथ में दस्ताना लगाकर केंद्र के काउंटर में रखी नगदी को निकालकर फरार हो गया। याला प्रकाश को बेहोशी के हालत में उपचार के लिए श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंज थाना पुलिस लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी।