रायपुर।
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष धर्म नगरी राजिम कुंभ में महाशिवरात्रि पर्व पर नये-नये गतिविधियों का संचालित किया जाता है। जैसे साधू संतो का स्वागत ,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर, युवा रोजगार मार्गदर्शन विचार, गोष्ठी।इस वर्ष नवाचार के रूप में अंतर राजकीय युवा विचार गोष्ठी,युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।जिसमें छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के युवाओं ने भाग लिए। प्रथम दिवस रात्रि भोजन पश्चात परिचय सम्मेलन, विचार गोष्ठी में युवाओं ने क्रमशः परिचय दिया व सामाज युवा शक्तियो की भूमिका क्या हो।पर चर्चा परिचर्चा हुआ। राजू यदु शिक्षक ने प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय कराया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज द्वारा शिक्षित युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर खोलने का आग्रह किया।समाज के युवाओं को रोजगार, डाक्टर इंजीनियर शिक्षक वकील न्यायधीश विभिन्न क्षेत्रों में कैसे स्थापित करे सविस्तार से बताये।
नागेश यदु प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय युवा ने धर्म नगरी राजिम में प्रांत मुख्यालय मे भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु निर्मित मूर्ति निर्माण हो।जिसमे समस्त यादवों के घर से धातुओं का संग्रह कर किया जावे।100 युवा परिवार का दो दिवसीय अधिवेशन हो। नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा सभी राज पार जिला ब्लाक ईकाई का गठन किया जा रहा है।श्री कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ शिविर
रोजगार मार्गदर्शन, युवा विचार गोष्ठी, समाज में एकता गतिशीलता सक्रयिता संगठनात्मक मजबूती के लिए सामाजिक समरसता का लगातार दो वर्षो से आयोजन किया जा रहा है। बस्तर भ्रमण एवं सामाजिक समरसता सरगुजा यात्रा निश्चित रूप से समाज मे भाई चारा, सहयोग की भावना देखने को मिला है। राजनीति में समाज की भूमिका कैसे बढ़े।समाज के किसी व्यक्ति के आकस्मिक दुर्घटना या स्वास्थ्य गत आर्थिक समस्या,शिक्षा व अन्य आवश्यकता पढ़ने पर समाजिक जनों व युवा साथियों के सहयोग से तीन सामाजिक बहन, भाईयों को लगभग 1,50,000 रुपये की सहयोग राशि एक महिने के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक सहयोग किया गया है। सहयोग राशि आगे भी जारी रहेगा। समाजिक महत्ता तब और बढ़ जाती है।जब अनजान क्षेत्रो में हम पर समस्या आ जावे। जहां हमारे जान पहचान रिस्तेदार न हो और कोई सामाजिक व्यक्ति हमारे मद्द करने आ जाये। हमें सहयोग करने वाला कोई अपने समाज का हो।समाज में हमेशा जुड़ कर रहे ।यदि समाज के लिए आपका प्रत्यक्ष सहयोग नही कर सकते तो अप्रत्यक्ष रुप से घर पर रहकर भी सामाजिक सेवा कार्य कर सकते हैं।अपने आस – पास के लोगों की मदद कर सकते हैं।जो व्यक्ति समाजिक एकता अखंडता गतिशीलता सक्रयीता के लिए कार्य कर रहे हो। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमो अपना उपस्थिति या आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।समाज सभी का होता है समाज निर्माण की जिम्मेदारी हम सभी की हो।
युवा प्रकोष्ठ द्वारा किये कार्यो को विस्तार से रखे। परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष ने यूवाओ को संगठित करने सभी ब्लाक ईकाई जिला ईकाई गठन करने की बात कही।
द्वितीय दिवस का शुभारंभ श्रीराधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। साधू-संतों का स्वागत,पानी वितरण, प्रसादी वितरण किया गया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के पद पर शोभायमान श्री कोमल यदु जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री राजू यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, अध्यक्षता श्री हरीश यादव प्रदेश प्रभारी प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, विशेष आमंत्रित सदस्य समलिया यादव प्रदेश महासचिव महासभा, श्री रामजीवन यदु, हरिराम यदु, संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर राज,पीलूराम यदु, शंकर यदु ,दशरथ यदु ,ने आसंदी को शोभायमान किये।अंतर राजकीय युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों का स्वागत अंग पट्टिका व यादव गौरव सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कोमल यदु ने आशिर्वाद वचन के रुप में युवा प्रकोष्ठ के कार्यो की सहराने करते हुए कहा कि युवा समाज की रीढ़ है।इनके अनुपस्थिति में समाज का विकास कोरी कल्पना है । संतोष यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं के विकास के अनेकों योजनाएं बनाकर युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ने का लक्ष्य रखा जावे।
राजू यादव ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ समाज हित में नीत नये नवाचार कर युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहा है।वह कार्य वरिष्ठो के द्वारा भी नहीं किया जा सकता। युवाओं के मेहनत का परिणाम है कि आज युवा दूरस्थ अंचल, सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समाज के प्रत्येक कार्यो में सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।
राजू यदु प्रभारी शिक्षा समिति द्वारा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के द्वारा एक वर्ष के लिए कार्ययोजना को पढ़ कर सुनाया गया। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा महाशिवरात्रि में हुए आयोजन व विचार संगोष्ठी में समाज को संगठित करने व समाज को दिशा निर्धारित करने पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
(1) सामाजिक आयोजन व प्रस्तावित योजनाओं के सफल संचालन के लिए संचालन समिति का गठन।(2) राजिम महासभा के 42 राज में युवा प्रकोष्ठ का गठन
(3) ऊर्जावान समर्पित 100 युवाओं का युवा जागरण दो दिवसीय अधिवेशन।
(4) प्रांत के सभी ठेठवार परिवारों को राजिम महासभा से जोड़ने, राजिम महासभा को धार्मिक स्थल के रूप में परिवर्तित करने भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु मूर्ति का निर्माण।(5) पारिवारिक वंशावली का निर्माण(6) जनसंख्या सर्वे करना।इन प्रमुख विषयो पर योजनाबद्ध व नीतिबद्ध कार्यक्रम कर समाज को सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक शैक्षणिक रूप से विकसित किया जाएगा।
अष्टधातु मूर्ति निर्माण संबंधित प्रश्न ? राजिम महासभा भवन में बनेगी अष्टधातु की श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के सभी साथी अपने राज पार के 10 घरों में जाकर अष्टधातु संग्रहित करना है
अष्टधातु में कौन कौन धातु से होंगे। संग्रहण अभियान कब से प्रारंभ करना है।
धातु संग्रहीत होने पर उसे भेजने की व्यवस्था-धातुओं को कहां संग्रहित किया जाएगा। अष्टधातु से भगवान कृष्णा जी के मूर्ति का निर्माण कौन करेगा मूर्ति का स्वरूप मूर्ति स्थापित करने का स्थान। मूर्ति निर्माण में होने वाले खर्च की राशि।सम्पर्क हेतु पत्रक निर्माण इन सभी विषय पर हमें काम करना है।
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी हरिश यदु ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारे युवा साथी गण समाज हित में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।आज मध्यप्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ से युवाओं का समाज के प्रति रुझान व उत्तरदायित्व बढ़ा है। हमारे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमानंद यादव, प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ,प्रदेशकोषाध्यक्ष पुष्कर यादव,एवं समस्त युवा साथियों के सतत् विकास वादी सोच नये-नये नवाचार कर युवाओं को सामाज की ओर जोड़ रहे हैं।युवाओं के प्रेरणास्त्रोत कार्यो के साथ हूं।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा प्रकोष्ठ की कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्वजातीय जनों महासभा के पदाधिकारियों, युवा प्रकोष्ठ के ऊर्जावान साथियों,का ह्रदय से आभार आप सभी की पावन उपस्थिति इस बात को संकेत करता है कि आप समाज को कीर्तिमान स्थान पर पहुंचाने संकल्पित है।आप सभी की उपस्थिति एक दिन इतिहास लिखेगा। जब – जब समाज हित में कार्यक्रम आयोजन हो तो आप सभी की पावन उपस्थिति चाहते हैं।अंतर राजकीय युवा सम्मान समारोह मे उड़िसा से 20 युवा ,मध्य प्रदेश से 18 युवा सम्मिलित हुए।वही छत्तीसगढ़ से नवागढ़, बेमेतरा, डोंगरगढ़, कांकेर, महासमुंद, सिरपुर रायपुर,राजिम पाटन , दुर्ग, राजनांदगांव, मानपुर मोहला, गरियाबंद,धमतरी , बालोद, विभिन्न जिले से उपस्थित हुए।
समाजहित में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 युवाओं को इस कार्यक्रम में यादव गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में हरिश यादव प्रभारी
परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष
समलिया यादव प्रदेश महासचिव, जोहतराम यादव, डा रविनारायण यदु, नागेश यदु, बसंत यदु,विमल यदु कोमल यदु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, राजू यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, शोभाराम यादव कोषाध्यक्ष रायपुर राज पीलूराम यदु अध्यक्ष फिंगेश्वर राज,रमेश यदु शिक्षक , बंशी लाल यदु,अशोक राजिम मिथलेश, देवेन्द्र अंध्यक्ष डोंगरगढ़ राज, भूपेंद्र,शंकर ,सूरेश,शेखर कामेश ,डा हरिशंकर यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बीजा गढ़ राज,अशोक गणेश,राज कुमार, जय प्रकाश, बलराम कमलेश, उमेश,राजू यादव पांडादाह राज,
शैलेन्द्र,गुलशन, तेजराम यादव अध्यक्ष सिरपुर राज, शिवनाथ दुर्ग, मिथलेश यादव हीरा राम यदु,रामजीवन यदु,हरिराम यदु, राजू यदु जौंदा,कामेश कांकेर, कमलेश,पवध यादव कसही पाटन दुजराम तिल्दा ब्लाक, चंद्रशेखर,अशोक,दशरथ यादव, इंद्रदेव, ढपेन्द्र, गजानंद यादव, महितोश, लालचंद ओंकार, महेश यदू,रुपेश,अमीत अहिय अध्यक्ष उड़ीसा,गोविंद सचिव, मुकेश कोषाध्यक्ष प्रवीण,एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत नरोत्तम यदु ने दी।