रायपुर।
रायपुर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोतवाली से लेकर सदर बाजार कंकाली पारा पुरानी बस्ती थाना से लेकर लाखे नगर चौक सुंदर नगर चौक होते हुए महादेव घाट तक,श्री गणेश उत्सव की धूम रहती है जहां अभी से भीड़ बढ़ गयी है, तथा रोड जाम होने लग गया है ऐसी स्थिति में जहां एक तरफ ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है वहीं दूसरी ओर लोगों को भगवान गणेश उत्सव में निर्भीक रूप से भ्रमण व भगवान गणेश के दर्शन करने का लाभ मिले इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चौक चौराहों पर सक्रिय पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता है छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य मनोज सिंह ठाकुर ने शासन से भगवान गणेश महोत्सव को निर्विघ्न और उत्साह पूर्वक जनता को मनाने हेतु सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तत्काल उक्त क्षेत्र सहित रायपुर के सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक व पुलिस बल तैनात करने की मांग शासन से किया है।