माउंट आबू। राजस्थान में तीन दिन चलने वाले ग्लोबल समिट ब्रह्माकुमारी प्रजापिता संस्थान द्वारा यहां तीन दिन चलने वाले ग्लोबल समिट में देश के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया था । इस समिट में रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे को आमंत्रित किया गया था। तीन दिन के इस सेमिनार में भारत पूरे विश्व में शांति का अग्रदूत बंनकर दूसरे देशों के लिए उदाहरण बनने की दिशा में साथ ही विश्व गुरु बनने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएगा इस पर संवाद किया जाएगा।इस समिट में आमंत्रित रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि सभी राज्यों के प्रमुख समाज सेवी संस्थान, राजनीतिक दल के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।प्रमोद दुबे ने बताया कि माउंट आबू में विषय विशेषज्ञों द्वारा जल बचाने की दिशा में तथा ग्लोबल वार्मिंग सहित पॉलिथीन से आने वाले समय में होने वाली हानि तथा री साइकिल रीयूज पर विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है ।10 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाले इस ग्लोबल समिट में सुप्रीम कोर्ट के अनेक जस्टिस केंद्रीय मंत्री एवं कई राज्य के राज्यमंत्री नगर निगमों के अध्यक्ष विधायक एवं सामाजिक संस्था प्रमुख गणो आमंत्रित किए गए है। समिट का उद्घाटन रविवार को केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, जस्टिस मनिंद्र श्रीवास्तव, महाराजा मैसूर यदुवीरा कृष्ण दत्ता,अच्युता सामंत,काईट ग्रुप संहित राजयोगी सुषमा बेन,गीता बहन दादी रत्न मोहिनी के हाथों हुआ।
कल पद्मश्री जितेंद्र सिंह,प्रोफेसर सुनयना सिंह,संहित अनेक देश के लोगों के व्याख्यान होंगे।