
*मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा संरक्षा का सराहनीय कार्य करने के लिये 10 रेल कर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रायपुर- 25 जुलाई 2022
आज दिनांक 25 जुलाई ,2022 को मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वाराद्वारा संरक्षा का सराहनीय कार्य करने के लिये 10 रेल कर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री डी पी सेन/टेक्नीशियन-1, श्री लक्ष्मी नारायण साहू/ पीएम/हथबंद, श्रीमती ममता छत्रिय/ पी एम ए/डी एन बी एस, श्री करण लाल साहू /पी एम ए /दुर्ग , श्री एस सत्यनारायणा/टेकनिशियन-1/ओ एच ई/ भिलाई , श्री महेंद्र कुमार पाठक /वरिष्ठ टेक्नीशियन/ओ एच ई/ भिलाई, श्री जग्गू राम चौहान /वरिष्ठ टेक्नीशियन /कैरिज एवं वैगन/बीएमवाई, श्री उदय पासवान/ टेक्नीशियन-1/कैरिज एवं वैगन/ बीएमवाई, श्री कुंजी लाल वर्मा/ ट्रैक मेंटेनर /ग्रेड 3/ भिलाई , श्री नरेंद्र कुमार साहू/ ट्रैक मेंटेनर/ ग्रेड 4/भिलाई को हाॅट एक्सेल, ब्रेक बाइंडिंग एवं दिनांक 19/06/22 को हुए इलेक्ट्रिक इंजन के डिरेलमेंट के उपरांत सूचना मिलने के तुरंत बाद इनके द्वारा साइट पर आकर लंबे समय तक बचाव एवं राहत ऑपरेशन के दौरान अत्यंत सराहनीय कार्य के लिए यह संरक्षा पुरस्कार श्री श्याम सुंदर गुप्ता , मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर के द्वारा संरक्षा रिव्यू मिटिंग के दौरान रायपुर मंडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री डी. एन. बिस्वाल, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर एवं सभी शाखा अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई।