रायपुर। सुप्रीम कोर्ट में आज छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नॉन घोटाले की सुनवाई होनी थी, मगर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के किसी और जगह व्यस्त होने के चलते सुनवाई की तिथि एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके नॉन घोटाले के आरोपी आईएएस अलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को रिमांड पर लेने की मांग की थी। साथ ही यह अनुरोध भी किया है कि इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ से बाहर करने की अनुमति दी जाये। फि़लहाल इस मामले की सुनवाई एक हफ्ते के लिए टल गई है।
भाजपा के शासनकाल में साल 2015 में पीडीएस में 36 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। एसीबी ने 12 फरवरी को 28 जगहों पर छापामार कार्रवाई की थी। यह छापा मार कार्रवाई नान के अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकाने पर की गई थी। इस दौरान करोड़ों रुपये नगद बरामद किए गए थे। इसके साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज, डायरी और हार्ड डिस्क बरामद किया गया था। ईओडब्ल्यू भी इस कार्रवाई में शामिल रही और इस मामले में नान के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा और खाद्य सचिव डॉ आलोक शुक्ला को भी आरोपी बनाया गया।