
रायपुर । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के विकास कार्यों विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम पंचायत भेजापदर के दो पूर्व सरपंचों सहित आधा दर्जन भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया।
*आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से कांग्रेस प्रवेश करनेवाले लोगों में ग्राम पंचायत भेजापदर के पूर्व सरपंच हस्ती कश्यप, पूर्व सरपंच कामदेव कश्यप,संपत नाग,फरसूराम नाग ,सुखमन बघेल,श्याम सुन्दर कश्यप शामिल हैं।
*इस अवसर पर भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वाले नेताओं ने कहा की जिस तरह से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तथा क्षेत्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन लगातार जनहितकारी एवं आम आदमी के हितों में कार्य कर रहे हैं उससे प्रभावित होकर वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं आज गांव और गरीब का कोई सुध लेने वाला है तो वह कांग्रेस की सरकार है।
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के विकास कार्यों से आज सभी लोग प्रभावित हैं और आने वाले दिनों में और भी लोग कांग्रेस प्रवेश करेंगे ।
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, संभागीय सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, वरिष्ठ नेता जलंधर नाग, हेमंत देवांगन, घनश्याम महापात्र समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।