
*◾नगरीय निकायों के पार्षदों के मानदेय एवं निधि बढ़ाने से और तेजी से होगा प्रदेश का विकास*
*जगदलपुर/संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गुरुवार को की गई घोषणा का आभार माना है। उन्होने कहा की प्रदेश के निकायों मे जिस तरह से विकास कार्य हो रहे है अब निधि बढ़ने से इसमे और तेजी आएगी। श्री जैन ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरह गावो और शहरो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का निर्णय लगातार ले रहे है इसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है*
*श्री जैन ने कहा की अब नगर निगम को 10 करोड़, नगर पालिका को 5करोड़ एवं नगर पंचायत को 3 करोड़ के अलावा सभी नगर निगम के महापौर, सभापति, नगर पालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी पार्षदों का मानदेय तथा वितिय शक्ति को बढ़ाकर दुगुना किये जाने के साथ सभी महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि को डेढ़ गुना किये जाने से प्रदेश के हर हिस्सो की विकास गति को और तेज रफ्तार मिलेगी । इसके अलावा सभी नगरीय निकायों मे अधोसंरचना विकास एवं जनसुविधा के कार्यो के लिए 579 करोड़ की राशि दिए जाने से पूरे प्रदेशवासियों के बीच हर्ष और विश्वास का माहौल है।*
*श्री जैन ने कहा की जिस तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से गोधन न्याय योजना के तहत 13.62करोड़, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक योजना के तहत 10करोड़ 91लाख की बीमा राशि का भुगतान किया गया।जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। इन योजनाओ का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुँच रहा है।*
*संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आभार करते हुए कहा की आपके नेतृत्व मे जो जनहितकारी कार्य लगातार किये जा रहे है जिससे हर वर्ग मे” जोन कहेन तेन करेन” का विश्वास बढ़ा है। एवं प्रदेश खुशहाली के साथ साथ प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है ।