
रायपुर। रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) ने विगत दिनों राजधानी के एक निज होटल में राडा की नई कार्यकारिणी का गठन के लिए वार्षिक आम सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एफ.ए.डी.ए. (फाडा) के अध्यक्ष श्री विन्केश गुलाटी एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी उपस्थित थे । कार्यक्रम में राडा सदस्य व प्रदेश के 75 से ज्यादा ऑटोमोबाईल सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सचिव श्री रविन्द्र भसीन ने अध्यक्ष श्री विन्केश गुलाटी एवं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी एवं आई.पी.पी. मेबर्स श्री शशांक शाह , श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री जयेश् पिथालिया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया, उपाध्यक्ष विवेक गर्ग, सचिव रविन्द्र भसीन व् कोषाध्यक्ष नरेश पटेल ने उपस्थित ऑटोमोबाईल व्यवसायियों व अतिथियों का अभिवादन किया। श्री भसीन ने एक चल चित्र के माध्यम से राडा द्वारा दो वर्षो में किये गए कार्यो को प्रस्तुत किया। इसके उपरांत कोषाध्यक्ष नरेश पटेल ने सभा के समक्ष अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और आगामी वर्ष के प्रावधान से अवगत कराया।
कार्यक्रम में नये कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष विवेक गर्ग जो की स्वास्तिक सेल्स (यामाहा) के डीलर है और विगत 14 वर्षो से राडा के सदस्य है और उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन ( भसीन मोटर्स ), सचिव कैलाश खेमानी ( सिटी हौंडा )व् कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल (वंदना ऑटो) को सर्वसम्मति से अगले दो वर्षो के लिए चुना गया।
राडा के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की जिस तरह सभी का स्नेह व् साथ मुझे मिला है मै बहुत आभारी हूँ । राडा के बोर्ड के सदस्यों के मार्गदर्शन से हमारा काम आसान होता आया है और विवेक के कार्य करने की शैली से मैं भली-भांति परिचित हूँ उसका काम के प्रति समर्पण व् लगन सराहनीय है जब भी कोई काम हो कभी न नहीं बोला। आज जो पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ है इन सभी के बारे में हम सब बहुत अच्छे से जानते है इनके आने से राडा अपनी नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा।
नए राडा अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग ने श्री मनीष राज सिंघानिया, आई.पी.पी. मेबर्स श्री शशांक शाह , श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री जयेश् पिथालिया ,बोर्ड के सदस्यों व् उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा की मेरे प्रेरणास्रोत तो मनीष सिंघानिया जी है उनके काम करने का तरीका सरकारी पत्र व्यवहार कैसे करते है ये सब सिखने का मुझे मौका मिला है और आप सभी की शुभकामनाओं व् मार्गदर्शन से मेरी पूरी कोशिश रहेगी की मै राडा को उस ऊंचाई पर ले जा सकूं जहा आप उसे देखना चाहते है।