
रायपुर। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गए हैं.राजीव शुक्ला का नाम तो पहले से चल रहा था लेकिन बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन का नाम अचानक तय हुआ है,मतलब प्रदेश के बाहर से दोनों सांसद होंगे। दौड़ में शामिल सारे नेता अब बाहर हो चुके हैं।
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने लिस्ट जारी किया है।
राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं, रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं। राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है।