
28 अप्रैल 2022, नया रायपुर।
विद्यार्थियों के भविष्य के लिए फैशन जगत में रोजगार की अपार संभावनाओं और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा 30 अप्रैल 2022 को स्कूल और कॉलेज के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। “कैरियर प्रोग्राम्स इन फैशन डिजाईन एंड इंटीरियर डिजाईन’ विषय पर आधारित उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कलिंगा विश्वविद्यालय के फैशन डिजाईन विभाग के विभाग मुख्य श्री कपिल केलकर उपस्थित रहेंगे। श्री कपिल केलकर का नाम छत्तीसगढ़ के फैशन के क्षेत्र में प्रतिष्ठा के साथ लिया जाता है। वह छत्तीसगढ़ के जाने माने फैशन संस्थानों से जुड़े हुए प्रेरक व्यक्तित्व हैं। उक्त सेमिनार में वह फैशन डिजाईन एवं इंटीरियर डिजाईन विषय में रोजगार प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। सेमिनार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कलिंगा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित है जिसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में भी देखा जा सकता है रजिस्ट्रेशन हेतु लॉग इन करे https://kalingauniversity.ac.in/seminar /
विदित हो कि कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा बी प्लस की मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में उत्कृष्ट 151-200 विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है। यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नवोन्मेष को विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के
माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है। जिससे उनमें नेतृत्वशक्ति के विकास होने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित हो सके।