
NDIAútemdZ fUboathe yr"fUthe VuUzhuNl fUt "hlt .............
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन हड़ताल स्थगित हो गई है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया है। आज कर्मचारी संगठनों की मंत्री रविंद्र चौबे से मांगों को लेकर चर्चा हुई। सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांग पर आश्वासन दिए जाने के बाद संगठन ने हड़ताल को वापस ले लिया। बतादें कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन 34 प्रतिशत महंगाइ और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से हड़ताल पर थे।