
रायपुर। एक्सिस बैंक घोटाले में फरार चल रही महिला एनजीओ संचालिका को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। एनजीओ संचालिका के खाते में ढाई करोड़ रुपए जमा हुए थे। इस मामले में एक्सिस बैंक मैनेजर समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। हालांकि एक्सिस बैंक घोटाले का मास्टरमाइंड अबतक फरार है।
मुजगहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक घोटाले मामले में जैसे-जैसे आरोपियों की गिरफ्तार होनी शुरु हुई और एनजीओ संचालिका नाम सामने आया उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था क्योंकि उसके खाते में ढाई करोड़ रुपए जमा हुए थे। लेकिन वह जवाब देने की बजाए फरार हो गई। इसके बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई और आखिरकार आज सुबह उसे मुजगहन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस फर्जीवाड़े के 16 करोड़ रुपए में से पुलिस ने अब तक दो करोड़ 34 लाख नगदी और एक करोड़ 18 लाख रुपए राज्य के अलग-अलग बैंकों में फ्रीज कराए हैं। जबकि अब तक कुल तीन करोड़ पांच लाख रुपए जब्त कर चुकी है।