

– स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य अमला मिशन मोड पर
– जगह-जगह होगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन
– साढ़े तीन महीना चलेगा आभियान
रायपुर. स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं को मिशन मोड में जन- जन तक पहुंचने के लिए ‘आयुष्मान भव:’ अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 13 सितंबर से शुरू किया गया है जो 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर अभियान का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की उपस्थिति में किया गया है। वहीं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री छग शासन टीएस सिंहदेव ने अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान भव: अभियान शुरू किया गया है। इस बारे में सीएमएचओ रायपुर, डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया, इस कैम्पेन में मुख्य चार घटकों में रायपुर जिले के समस्त विकासखंड-आरंग, अभनपुर, तिल्दा धरसीवा शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थाएं जैसे समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में 31 दिसम्बर तक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इस क्रम में आयुष्मान आपके द्वार 3.0 (13 सितम्बर से 31 दिसम्बर ) अंतर्गत समस्त हितग्राही के आयुष्मान भारत कार्ड वितरण किया जाएगा। इसी तरह आयुष्मान सभा का आयोजन 13 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसमें प्रत्येक गांव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के दौरान ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम स्तर पर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी (ABHA-ID) के महत्व बताए जाएंगे। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से गैर संचारी रोग, सिकल सेल, टी.बी. आदि से संबंधित जागरूकता प्रचार किया जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान मेला अंतर्गत 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक रायपुर जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्तर पर आयुष्मान मेला का आयोजन प्रत्येक शनिवार को रायपुर जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा। रायपुर जिले में दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी अभनपुर, नवापारा, आरंग, धरसीवा, खरोरा, तिल्दा, विरगांव, आयुर्वेदिक कैंपस, गुढ़ियारी एवं खोखोपारा में आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल कॉलेज डॉ.भीम राव आंबेडकर चिकित्सालय, श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सहयोग से किया जाएगा। इस गतिविधि अंतर्गत (0-18) वर्ष के समस्त बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें बच्चों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना एवं सामुदायिक स्तर में बच्चों को सार्वभौमिक समग्र देखभाल प्रदाय करना है। जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की “4डी” में स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वछता अभियान के प्रथम चरण में 21 सितम्बर एवं द्वितीय चरण में 2 अक्टूबर को क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अंग दान हेतु शपथ कार्यक्रम एवं डोनेशन कैम्प हेतु जागरूकता का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान रायपुर जिले के विभिन्न संस्थाओं जैसे- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डीएच/ सीएचसी/ मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई / इन्फेक्शन की सुविधा प्रदाय की जाएगी।
…