
रायपुर।
सीईसी एमयू का ऑफलाइन व्याख्यान बढ़ते हुए ऑनलाइन शिक्षण सत्रों के साथ, कंपीटिटिव एग्जाम सेल, MATS विश्वविद्यालय, रायपुर ने 4 अप्रैल, 2022 को पंडरी परिसर में एक ऑफ़लाइन व्याख्यान का आयोजन किया।
इस अवसर पर आईपीएस श्री सूरज सिंह परिहार विशिष्ट अतिथि थे और प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी अतिथि थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आशीर्वाद से हुई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुस्तक से किया गया।
कुलपति प्रो. के.पी. यादव, मैट्स विश्वविद्यालय ने छात्रों को पी एस सी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए,यह परीक्षा कितने लेवल में होते है तथा यह भी बतलाया के इस कम्पटीशन के दौर में विद्यार्थियों को कौन से विषयों का चयन कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने श्री सूरज सिंह परिहार का परिचय छात्रों से करवाया।
100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और श्री परिहार के ज्ञान के शब्दों से लाभान्वित हुए।
श्री परिहार ने एक छात्र के 5 गुण, एक अच्छे इंसान के 5 गुण और एक अच्छे नागरिक के 5 गुण बताए। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत की और विभिन्न प्रश्न पूछे।
कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया और महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने मैट्स परिवार को बधाई दी।
रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंदा पण्डा ने इस तरह के और भी कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया।
सेल के प्रमुख डॉ. प्रशांत मुंडेजा ने प्रकोष्ठ की विभिन्न आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। सीईसी-एमयू के सदस्य- डॉ स्नेहलता बर्डे, एसोसिएट प्रो., डॉ. सुनीता तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ मनोज कुमार बंजारे, सुश्री. दीपशिखा साहू भी मौजूद थीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. भाग्यश्री देशपांडे ने किया।