जगदलपुर । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत बिलोरी १ के आश्रित ग्राम करकापाल में 33 लाख 98 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत पुसपाल के आश्रित ग्राम जोजल में 32 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना का भूमि-पूजन किया*
*ग्राम पंचायत बिलोरी 1 के आश्रित ग्राम करकापाल में 33 लाख लाख 98 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1047 मीटर जिससे की 24 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत पुसपाल के आश्रित ग्राम जोजल में 32 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 270 मीटर जिससे की 126 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब शहरों की तर्ज़ पर ग्रामीण क्षेत्र में भी नल जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार का लक्ष्य है की आगामी वर्ष तक हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके उन्होंने कहा की शुद्ध पेयजल ही जीवन का आधार है शुद्ध पेयजल से बहुत से बिमारी से बचा जा सकता है इसलिए हमारी सरकार लगातार नल जल योजना पर कार्य कर रही है*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी सेठिया, सरपंच बिलोरी 1 श्रीमती उमन बघेल , सरपंच पुसपाल पदम नाग,उप सरपंच ओमबती सेठिया, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सेठिया,खगपती सेठिया, मनोहर सेठिया, दयाराम सहित नल जल योजना के सहायक अभियंता श्री जैन सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे*