*भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष महंगू बघेल ने भी थामा कांग्रेस का हाथ*
*कांग्रेसी गमछा एवं फूल माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया*
जगदलपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल वनग्राम कावापाल एवं गुमलवाडा के सरपंच एवं भाजपा नानगूर मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष समेत 20 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की*
*सदस्यता ग्रहण करने वालों में कावापाल सरपंच कमलोचन बघेल ,गुमलवाडा सरपंच श्रीमती झितरी बघेल, उप सरपंच सोनाधर नाग, भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष माहंगू बघेल ,कावापाल से सामू बघेल ,सुकालू नाग,कांदरू बघेल, मालती बघेल,रूपाय बघेल,दसाई बघेल,गोंची नाग,सुकालु बघेल,भुठली नाग,सामला नाग,रुपाय नाग,बैसाखू बघेल,न्नदो राज नाग,रामू बघेल,झितरु पुजारी,सुकू नाग पुजारी,गूंजा बघेल सिरहा, ने कांग्रेस प्रवेश किया*
*इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मांहगू राम बघेल ने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार के समय उन्हें बिना किसी कारण के नक्सली समर्थक बता कर जेल भेज दिया गया था और तात्कालिक नेताओं ने उन्हें अपनी पार्टी का मानने से इन्कार कर दिया था जबकी वे 1985 से भाजपा के लिए कार्य कर रहे थे वर्तमान कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है आज आदिवासियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जा रहा है कावापाल के सरपंच कमलोचन बघेल ने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार के समय हमारे गांव की मूलभूत आवश्यकता सड़क निर्माण कार्य के लिए कुछ झाड़ियों को काटने पर 54 लोगों को जेल भेज दिया गया था तब वर्तमान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हमारी मदद की थी आज हमारे गांव में पुल पुलिया सड़क निर्माण कार्य हो रहा है इसलिए आज हमारा पूरा गांव कांग्रेस प्रवेश कर रहा है*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आप सभी लोगों का कांग्रेस परिवार में स्वागत है हमारी सरकार आप लोगों के हर सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहेगी तथा जो मूलभूत सुविधाएं आपको पिछले 15 सालों में नहीं मिली है अब आप लोगों तक पहुंच जाएगी*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिग बघेल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।