
रायपुर।
एमडी इंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज होने वाले हिंदी गणेश भजन की शूटिंग संपन्न हुई, राजधानी के जगन्नाथ मंदिर में शूट हुए इस गीत में दिनेश साहू, रवि शर्मा,ज्योति वैष्णव और नेहा पटेल मुख्य भूमिकाओं में है, इनके साथ शिवानी चौधरी और जयापति ने भी अभिनय किया है, एमडी इंटरटेनमेंट के निर्माता दिनेश साहू ने बताया कि हिंदी भजन श्री गणेश देवा को गणेश चतुर्थी के दिन सुबह 7:00 बजे रिलीज किया जाएगा, बता दें कि यह हिंदी भजन बेहद ही कर्णप्रिय है और इसमें कोरियोग्राफर दिलीप बैस और उनकी टीम ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी है, इसके पूर्व भी एमडी इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल में होली गीत, बारिश का गीत और माता के भजन प्रस्तुत किए गए हैं, यह गणेश भजन इस वर्ष के गणेश चतुर्थी का स्पेशल गीत है जिसे हिंदी में तैयार किया गया है।