
रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबंधक राधा कृष्ण राव जी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक संवहनीयता अर्थात सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर बहुत ही तल्लीनता से कार्य कर रही है और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज स्टाफ सदस्यों के द्वारा एवं उनके परिवारों के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर क्षेत्र, नया रायपुर सुचित्रा जैन तथा मुख्य प्रबंधक सुसीम बोस , भंडारी, रजनीश यादव , राजेश पंतुला, माधुरी घोड़के , बीरबल केरकेट्टा सहित रायपुर नगर के शाखा प्रबंधक अपने परिवार जनों के साथ उपस्थित रहे।वन विभाग की तरफ से कौशलजी, भूपेंद्र यादव, वर्मा जी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक के प्लॉट पर वृक्षारोपण के साथ साथ रायपुर अंचल के अधीन आने वाली कांकेर जगदलपुर भिलाई क्षेत्र के शाखाओं में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया।