रायपुर। छत्तीसगढ़ की जूनियर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वर यादव ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में अपनी जगह बनाई है। ज्ञानेश्वर का चयन उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ग्रीस में 19 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगी। ज्ञानेश्वरी 49 किलोग्राम वजन वर्ग में अपना हुनर दिखाएंगी। विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली ज्ञानेश्वरी सातवी व जूनियर में पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
इससे पहले वाली सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के रुस्तम सारंग, अजयदीप सारंग, अनीता शिंदे, मधुसूदन जंघेल, केशव साहू, जगदीश विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ज्ञानेश्वरी जूनियर वर्ग में विश्व चैंपियनशिप खेलने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं। ज्ञानेश्वरी यादव ने हाल ही में ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। जिसके कारण उनका चयन भारतीय टीम में किया गया है। अब छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर की निगाहें ज्ञानेश्वरी पर रहेंगे।