रायपुर । छत्तीसगढ़ के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के छः प्रतिनिधि संगठन हुये एक जुट सरकार के वादा खिलाफी को लेकर बडी लडा़ई के मुड मे अब करेगे काग्रेसी विधायको के निवास का 15 अप्रेल से 22 अप्रेल को अपने अपने क्षेत्र मे करेगे घेराव और कार्यकर्त्ता सहायिका मागेगे समर्थन उसके बाद भी मांगे पूरा नही होने पर मान.मुख्यमंत्री जी के विधान सभा पाटन मे 25/04/2022को प्रदेशिक स्तर से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका पहुचकर धरना रैली करेगे
ज्ञातव्य हो कि संयुक्त मंच के द्वारा 10 दिसम्बर से लेकर 16 दिसम्बर 2021 तक रायपुर मे हडताल किया गया था 15/12/2022को मान.मुख्यमंत्री जी से भी भेट हुई थी लेकिन चुनावी वायदा पूरा नही किया गया।मानदेय मे वृध्दि नही की गई
इसके ,साथ ही वर्तमान मे हर कार्य को मोबाईल और नेट से करने का दबाव आये दिन दिया जा रहा.है समय पर मानदेय भी जमा नही किया जा रहा संघ द्वारा कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया है
समस्याओ से घिरे प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाएं अब लामबंद होकर संयुक्त मंच के माध्यम से लड़ाई की योजना बना ली है।
उक्त जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ के संयुक्त मंच के नेता सर्व सरिता पाठक.रूक्मणी सज्जन.जयश्री राजपूत.कल्पना.हेमा भारती.पार्वती यादव ने संयुक्त रूप से दी इनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई की संयुक्त मंच द्वारा प्रदेश के और छोटे बड़े सभी संगठनो को जोड़ने की कोशिस की जा रही है और ,भी संगठन को इ,स लड़ाई मे आमंत्रित किया जा रहा है इस हेतु *दिनांक 27/3/2022को रायपुर मे एक बैठक सभी संघ के प्रान्ताध्यक्ष जिलाध्यक्षो की बैठक पं.सखा राम दुबे स्कूल परिसर मे 12.30बजे आयोजित की जा रही है* जिसमे सभी को आमंत्रीत किया गया और इस ह ड़ताल को कामयाब करने के साथ ही साथ आगामी अनिश्चित कालिन और दिल्ली जाने के कार्यक्रम को भी अतिम रूप दिया जायेगा।
संयुक्त मंच और छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष/परियोजना अध्यक्ष ………………….द्वारा सभी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ से अपील किया गया है संयुक्त मंच द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रमो को सफल बनाये और अपनी चट्टानी एकता का परिचय देवे ।
सरिता पाठक.प्रान्ताध्यक्ष
रूक्मणी सज्जन प्रान्ताध्यक्ष
हेमा भारती.अध्यक्ष
कल्पना अध्यक्ष
पार्वती यादव.अध्यक्ष
संयुक्त मंच
जिलाध्यक्ष/परियोजना अध्यक्ष.छ.ग.आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ …………