
रायपुर। महंगे से महंगा मोबाइल और उसके पाट्स चाहिए तो राज्य के सबसे बड़े मोबाइल शॉप रविभवन पहुंच जाहिए लेकिन यहां कुछ दुकानदार नकली मोबाइल व एसेसरीज भी बेचते हैं उनसे जरा बचके रहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता हैं। इन्हीं शिकायतों के बाद एप्पल कंपनी की रविभवन के तीन मोबाइल दुकानों जय मोबाइल एसेसरी, एसकेआर मोबाइल और मोबाइल पावर नाम की दुकानों पर विजलेंस की टीम ने गोलबाजार पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी। जहां भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के नकली एयरपोडस, मोबाइल कवर समेत नकली सामान मिले जिसे विजलेंस टीम ने जप्त कर लिया। नकली सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। दुकान संचालक नितेश खत्री और रितेश कुमार अंदानी समेत विनय कृष्णानी के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत गोलबाजार पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
रविभवन के तीनों दुकानों पर नकली एप्पल के मोबाइल और एसेसरीज बेचने की सूचना एप्पल कंपनी की विजलेंस टीम को मिली थी। सूचना के आधार पर कंपनी के अधिकारी सामान्य ग्राहक बनकर पहले इन दुकानदारों से कंपनी की मोबाइल, आइपैड आदि खरीदने के लिए पहुंचे थे। दुकानदारों को जरा सा भी भनक नहीं लगा कि विजलेंस के अधिकारी उनके दुकान पर आए हैं। दुकानदार से सामानों को खरीदने का मोलभाव करने के बाद दूसरे दुकान पर गए वहां भी यही तरीका अपनाया, कुछ अधिकारी तीसरे दुकान पर भी खरीदारी करने गए थे। पुष्टि होने के बाद इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय हैं कि तीन महीने पहले भी रविभवन में एप्पल कंपनी के विजलेंस अधिकारियों ने दबिश दी थी। उस समय भी दुकानदार के दुकान और गोदाम से काफी मात्रा में एप्पल के मोबाइल और एसेसरीज जब्त किए गए थे। कंपनी के असली होलसेल विक्रेता के पास से कम मात्रा में सामानों की खरीदारी होने पर जांच की गई।