रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्यव्यापी दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे की शुरूआत 4 मई को बलरामपुर जिले से होगी और 11 जून को कोरिया में पूरी होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री जिन जिलों का दौरा करेंगे वहां के किसी तीन ग्रामों में अचानक पहुंचेंगे और यहां उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, चल रहे शासकीय कामों, शासकीय कार्यालयों आदि का निरीक्षण करेंगे। साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्यिों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष भेंट एवं चर्चा करेंगे और उनसे फीडबैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव भी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक एवं प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे।