
रायपुर। माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को हुई । इसी दिन महेश नवमी का उत्सव मनाया जाता है । इस पावन पर्व को माहेश्वरी लोग हर्षउल्लास से बड़े धूमधाम से मनाते है । माहेश्वरी समाज सदा सेवा,त्याग,सदाचार और जन कल्याण कार्यो को करते आ रहा है । इसी उत्सव की शुरुवात आज रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के साथ भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा अग्रसेन चौक से महेश भवन तक बड़ी धूमधाम से ,पालकी एवम गाजे बाजे के साथ ,गीत गाते निकली गयी । इसी कड़ी में आगे महेश भवन पर रायपुर जिला महिला संगठन के साथ महेश भवन में समाज के सबसे वरिष्ठ वृद्ध श्री डॉ नारायणदास गवर्धनदास जी राठी के वजन के बराबर रक्त का तुलादान किया गया । जिसके संयोजक श्रीमती शशिकला काबरा, श्रीमती नंदा भट्टर थे । सिटी ब्लड सेंटर के सहयोग से पहली बार कुल 101 यूनिट ब्लड यूनिट कलेक्ट किया गया । जिसका जश्न सिटी ब्लड सेंटर ने केक काटकर उत्साह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष अजय जी सारडा, संपत जी काबरा, कमल किशोर जी राठी, बसंत जी राठी , प्रमोद जी बियानी, सुशील जी लाहोटी , प्रकाश जी भट्टर, राजेश मूंधड़ा, जिला महेश नवमी संयोजक हरीश बजाज, संयोजक संयोजकगण संजय हरनारायण मोहता, प्रसन्न प्रेमकिशोर गट्टाणी, जितेंद्र चितलांगिया, हेमंत तोतला, मनोज सारडा, आशीष राठी, अविनाश बागड़ी, संजय राठी, दीपक लड्ढ़ा, अजय सारडा, सूरज लाहोटी, मनीष मोहता, रोहित दम्माणी, अभिषेक राठी, निखिल मंधनिया , मीनाक्षी मूंधड़ा, नीना राठी, निलिमा लड्ढ़ा , नितु मोहता, बिंदु राठी और माहेश्वरी समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थिति थे । ब्लड कैम्प में कुल 16 महिलायों ने ब्लड दिया एवं जिसमें से 5 महिलाओं ने पहली बार ब्लड डोनेट किया। उत्सव में आगे भंडारा और फल का वितरण मंगल भवन , मेकाहरा के पास, में किया जाना है ।