
बेमेतरा। आज भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय सांसद राज्यसभा सुश्री सरोज पांडेय के निर्देशानुसार सरोज समर्थक बेमेतरा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा ने जरुरतमंद बच्चों एवं महिलाओं को “चरणपादुका” का वितरण किया।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि सरोज पांडेय की यह सोच निर्धन एवं जरुरतमंद लोगों के प्रति उनकी चिंता एवं सहानुभूति को दर्शाती है सरोज दीदी के निर्देशानुसार उनके इस पहल को बेमेतरा में “चरणपादुका” सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।