
वंदना ग्रुप की अपना घर के साथ बेसहारों को सहारा देने की पहल
रायपुर। रायपुर के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में शकुंतला गोपाल फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि “अपना घर आश्रम” भरतपुर, राजस्थान के संस्थापक डॉ. बी.एम. भारद्वाज आज रायपुर में हैं।
डॉ. भारद्वाज एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जो “अपना घर आश्रम” के नाम से बेघर असहाय बेसहारा बीमार व्यक्तियों की सेवा कर रहे हैं, जो जीवन के एक बहुत ही दर्दनाक दौर का सामना कर रहे हैं, जहाँ उपचार, भोजन, कपड़े की देखभाल और अन्य सभी आवश्यकताएं को बिना किसी शुल्क के सार्वजनिक सहयोग के साथ प्रदान कर रहे है वर्तमान में लगभग 47 अपना घर आश्रम भारत के 8 राज्यों और काठमांडू नेपाल में चल रहे हैं जहाँ 6000 से अधिक इस प्रकार के प्रभुजी निवास कर रहे हैं और संगठन द्वारा उनकी सेवा की जा रही है। शकुंतला गोपाल फाउंडेशन वंदना समूह का एक हिस्सा है, जिसने पहले ही श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल चैरिटेबल ट्रस्ट, वीआईपी रोड और गंगा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल का निर्माण करके सामाजिक रूप से अपना योगदान दिया है।
इसी क्रम में हमने डॉ. भारद्वाज के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सिवनी रोड, ग्राम गोढ़ी, तहसील-आरंग, रायपुर में अपना घर आश्रम का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसका निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। “अपना घर” का निर्माण सामाजिक और धर्मार्थ कार्यो पर किया जा रहा है, हम इस जागरूकता को व्यापक रूप से फैलाना चाहते हैं ताकि छत्तीसगढ़ और भारत के अन्य हिस्सों के असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
आयोजित प्रेसवार्ता में अपना घर के संचालक डॉ. बी एम भारद्वाज, वीरपाल सिंह, शकुंतला गोपाल फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल प्रसाद अग्रवाल सहित रायपुर के सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।