*अंतागढ़–दुर्ग/रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ*
दल्लीराझरा। रावघाट – जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत अंतागढ़ से दुर्ग एवं रायपुर से अंतागढ़ तक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का अंतागढ़ तक विस्तार किया गया । डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का अंतागढ़ तक विस्तार का शुभारंभ माननीय सांसद लोकसभा कांकेर श्री मोहन मंडावी द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2022 को दोपहर 12.30 बजे किया जायेगा । इस दौरान माननीय विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग जी , मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री श्याम सुंदर गुप्ता सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।