
रायपुर, आकाश जायसवाल।
नजर उठाये ढूंढ रहे है इस अंतरिक्ष में जमी,
पर भूल जाते है अकसर कदमों के निचे है सरजमी
आज पृथ्वी दिवस के शुभअवसर पर स्पोर्ट्स कंपनी डिकेथिलोंन द्वारा सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण का कार्य उनके पूरे टीम के द्वारा किया गया सभी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु समाज व देशवासियों को साइक्लिंग के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया
जिसमे स्कूल के छात्र छात्राएं ,समस्त शिक्षक गण,सेजबहार जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी जी,साइक्लिस्ट व सोशल ऐक्टिविस्ट अनुपमा मैडम,साइक्लिस्ट श्याम जी,साइक्लिस्ट रघु,व अन्य शामिल थे।