रायपुर। जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी,समाज के सदस्य 1.15 बजे पहुंच रहे हैं राजभवन और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को मांग पत्र सौपेंगे 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा, छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करेगा। समाज के लोग काफी आहत हैं और विरोध में दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं। दादाबाड़ी प्रांगण में करीब पांच हजार से भी ज्यादा लोग एकत्र हो चुके थे। मौन जुलुस की अगुवाई गुरु भगवंत कर रहे हैं। मौन जुलूस में रायपुर के अलावा बालोद,गुंडरदेही,राजनांदगांव,दुर्ग भिलाई जगदलपुर धमतरी नगरी महासमुंद सरायपाली राजिम जशपुर रायगढ़ कोरबा मुंगेली अहिवारा पाटन अकलतरा दंतेवाड़ा बेरला और अन्य जगहों से पहुंचे सामाजिक सदस्य शामिल हैं।
इस मौन प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स,अग्रवाल समाज,गुजराती समाज,महेश्वरी समाज,कायस्थ समाज,सिख समाज के सदस्य उपस्थित रहकर समर्थन दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद,सनातन धर्म प्रमुख सहित सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं।