00 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 को होंगे सम्मानित
धमतरी। धमतरी जिले के खाते में दो नए राष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज होने वाले हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को धमतरी जिले के नगरी स्थित छिपली और हरदीभाठा पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
आंकलन वर्ष 2020-21 के तहत किए गए अच्छे कार्यों के लिए इन पंचायतों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। इसमें त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम पंचायत की नियमित बैठक, महिला पदाधिकारियों की भागीदारी, विभागीय योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन, ग्राम सभा का नियमित आयोजन, शिक्षा, पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, बिजली, पानी, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना शामिल है। इन उल्लेखनीय कार्यों को सराहने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। कलेक्टर श्री पी. एस.एल्मा ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित नगरी वनांचल के इन दोनों पंचायतों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जिले की अन्य पंचायतों के लिए इन्हें एक मिसाल माना है।