
रायपुर। खमतराई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में सोमवार का दिन दुख भरा रहा जहां छात्रों के बीच हुई विवाद में 10वी के छात्र की अंबेडकर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। फिलहाल खमतराई पुलिस स्कूल प्रबंधन से पूछताछ के बाद मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कहीं है।
थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि खमतराई के उच्चतर माध्यमिक शाला में सोमवार को दो गुटों में जमकर विवाद शुरु हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई। जहां 10वीं के एक छात्र को 10 से 12 युवकों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह वहीं गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को अंबेडकर अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करने के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही।