
रायपुर। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ सहित राजस्व निरीक्षक संघ,पटवारी संघ,
कोटवार संध, लिपिक संघ, लघु वेतन संघ,अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ से परिचर्चा अनुसार
जिला रायगढ़ में दिनांक 11.02.2022 दिन शुक्रवार को एक अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में आदेश उपरांत विवाद किया गया, जिसमें मनमाने रूप से सन्तुष्ट नही होने पर
वाद में उसके द्वारा उकसाने पर 150 से 200 लोग जिसमे अधिवक्ता भी शामिल रहे, न्यायालयीन स्टाफ लिपिक, भृत्य सहित नायव तहसीलदार विक्रांत राठौर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए पूरे न्यायालय में भयाक्रांत माहौल उत्तपन्न करते हुए लॉ एन्ड आर्डर की स्थिति निर्मित की गई, वीडियो वायरल किया गया । सोशल मीडिया में प्रचारित वीडियो में अधिवक्ता गण न्यायालय में कानून व्यवस्था को तार-तार करते स्पस्ट दिख रहे थे। घटना के बाद 14 फरवरी से संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर था।
इसी बीच बार कौंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय को ‘फैक्टफाइंडिंग कमीटी का गठन किये जाने के निर्देश का संघ स्वागत करता है और मांग करता है कि फैक्ट फाइंडिंग कमिटी निष्पक्ष जांच करे और इस निंदनीय घटना को कारित करने वाले वायरल
वीडियो में प्रदर्शित सभी अधिवक्ताओ का चिन्हांकन कर वकालत के आदर्श आचरण के उल्लंघन
सहित न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुचाने और शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न करने के एवज में
गिरप्तारी सहित लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए ताकि फिर कभी भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो। गुरुवार को मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री के संज्ञान से सचिव महोदय राजस्व एवं आपदा प्रवंधन विभाग, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा उचित पहल करते हुए संघ को अवगत कराया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है साथ ही राजस्व न्यायालय में
सुरक्षा हेतु सभी जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया है, साथ ही राजस्व न्यायालय को दुरुस्त किये जाने सहित कार्यों की अधिकता को कम किये जाने हेतु निराकरण किया जा रहा है। अतः सचिव के आश्वासन पर मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ शासन एवं राजस्व
मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी के सहमति पर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल को आज
स्थगित किया गया ।