
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई के करीब मामल्लपुरम में चेस ओलंपियाड 2022 के 44वें सीजन का आगाज किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। आपको बता दें कि भारत पहली बार इस ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मेजबान भारत सबसे ज्यादा पदक जीत सकता है। भारत 2020 के ऑनलाइन ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता रहा था। शतरंज ओलंपियाड में इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 187 देशों की टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड से खुद को बाहर कर लिया है। पाक ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया जब पाक टीम भारत पहुंच चुकी है।