
रायपुर। आगामी 28 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक गुजरात में होने वाले वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रायपुर कराते एसोसिएशन के खिलाड़ी भाग लेने जुटे इसी कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण किया गया इस ट्रैक सूट वितरण में मुख्य रूप से रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सेंसई तुलसीराम सपहा जी एवं सचिव सेंसई हर्षा साहू द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण किया गया इस अवसर पर कोच सेंसई आशीष शर्मा और सेंसई राजा दुबे विशेष रुप से उपस्थित थे साथ ही कराते खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल लाने का टिप्स दिया गया।