
रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर के ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा, जिस सोनिया गांधी ने अटल बिहारी बाजपयी का इलाज करवाया, उनको बीमार होने के बावजूद पूछताछ के लिए बुलाया गया। भाजपा बदले की आग में अंधी हो गई है, जिसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को दो बार ठोकर मारी, उनको अब ईडी के कार्यालय में बुलाया गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के अफसरों से कहा, केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो गए। दो साल और बचे हैं। यह सरकार बदलेगी। तब तुम लोग आंख में आंख मिलाकर क्या जवाब दे पाओगे?
भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर में ईडी और आइटी वाले गली-गली में घूम रहे हैं अच्छी बात है, घूमें, जांच करें, जहां गड़बड़ी है, वहां शिकायत करें, हम इसका स्वागत करेंगे, डा रमन सिंह और उनके बेटे का नाम भी पनामा पेपर्स में है, उसपर जांच कब करेंगे,है हिम्मत तो डा रमन सिंह और उनके परिवार से पूछताछ करेगी ईडी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हम यहां ईडी के सामने क्यों आए हैं। इनकी आंख खोलने के लिए। तुम अपनी आंख-कान खोलकर देख लो। इनकी जिम्मेदारी मनी लांड्रिंग पर कार्रवाई की है। लेकिन ये लोग सावन के अंधे हैं, जिनको हरा ही हरा नजर आ रहा है। यही ईडी 2015 में सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामला बंद कर चुकी थी। कहा गया कि इसमें कोई मनी लांड्रिंग नहीं हुआ तो हम जांच कैसे करेंगे। कानून बना है कि एफआईआर दर्ज होगा तभी ईडी जाएगी। अब ईडी बताए कि सोनिया जी और राहुल जी के खिलाफ देश के किस थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है, ईडी वालों में हिम्मत है तो सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ में कैमरा लगा दें। उसको टीवी पर लाइव दिखाए। पूरा देश यह जानना चाहता है कि वहां क्या हो रहा है। बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय पंडित जवाहरलाल नेहरु सहित कांग्रेस के नेताओं ने नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन शुरू किया था। बदली परिस्थितियों में वह अखबार घाटे में जाने लगा। उसको बचाने के लिए, कर्मचारियों को वेतन, संस्थान का बिजली बिल और करों आदि के भुगतान के लिए कांग्रेस पार्टी ने अखबार को 90 करोड़ रुपए दिए। यह रकम 10 सालों के दौरान 9 किस्तों में दी गई थी। हमारा ही अखबार, हम ही पैसा दे रहे हैं और ये सरकार कह रही है कि मनी लांड्रिंग हो गई। बाप अगर अपने बेटे को पैसा दे तो क्या वह अपराध हो गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में हजारो नेता-कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही रायपुर के पुजारी पार्क स्थित ईडी दफ्तर के सामने पहुंच गए थे। बरसात की स्थिति को देखते हुए पार्टी ने यहां वॉटरप्रूफ पंडाल लगवाया था। प्रदेश के दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचने से भीड़ पंडाल की क्षमता से बाहर हो गई। इस भीड़ में ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पार्षद, पंचायत पदाधिकारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर पालिका के पंचायतों के निर्वाचित पदाधिकारी भी शामिल थे। विधानसभा का प्रश्नकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक भी एक-एककर यहां पहुंचने लगे। उसके बाद मंच भर गया। दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दूसरे मंत्री भी मंच पर पहुंच गए। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।