
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में महिला एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कराते की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस क्रम में मठपारा स्थित राधाबाई कॉलेज में छात्राओं को कराते की बारीकियां सिखाई गई ।
प्रशिक्षक सेंसेई तुलसीराम सपहा ने बताया युवतियों को अबला से सबला बनाने की हमारी इस मुहिम में लड़कियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है इस दौरान कॉलेज की शिक्षिका भी पीछे नहीं रहे वह भी कराते की आत्मरक्षा के पैतरे खूब आजमाएं जिसमें पंच, किक एवं काता, फाइट की ट्रेनिंग ली ।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अलका श्रीवास्तवा ने प्रदर्शन से प्रभावित होकर कॉलेज में लड़कियों को नियमित रूप से कराते की प्रशिक्षण हेतु क्लास लगाने को कहा इस अवसर पर कॉलेज के स्पोर्ट ऑफिसर रिबिका बेन, डॉ.वी.के. जोशी जी एवं समस्त कॉलेज की शिक्षिका गण उपस्थित थे ।
अवसर पर सेंसई आदित्य तिवारी, आशीष शर्मा व से्मपाई हरि पटेल, जयेश सपहा, ईशान, काजल कुर्रे, चैतन्या यदु, तृप्ति निषाद, भावेश, वंशिका, विभावरी मोदी, काजल पुरैना, युवराज, विंसी विक्टर,पविका आदि खिलाड़ियों ने कराते का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया ।